Sukanya Samriddhi Yojana: आज कल के समय में लोगों की ये चिंता सबसे बड़ी रहती है कि बेटियों को आगे खूब कैसे पढ़ाएंगे। वहीं इनकी शादी कैसे करेंगे। बता दें, इन चीजों में बच्ची के माता पिता का पैसा बहुत लगता है। इसमें अधिक से अधिक खर्च होते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले की बेटी को पढ़ाने के लिए और उनकी शादी के लिए आपने 64 लाख रुपए तक मिल सकता है तो आपको कभी उनके भविष्य की चिंता नहीं होगी। जी हां, आपने अक्सर देखा होगा बेटियों के लिए कई सारी योजनाएं निकाली जाती है। इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भी शामिल है। इससे देश की बेटियां आगे बढ़ती हैं और अपने सपने को पंख देती है।
वहीं इसी के साथ केंद्र सरकार के द्वारा एक और योजना निकाली गई है जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना के तहत कभी भी आपको अपनी बेटी के पढ़ाई के लिए सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये आपके सभी आर्थिक संकट को चुटकियों में हर लेगा। जी हां, इस सरकारी योजना के तहत आप पैसे का निवेश कर सकते हैं। वहीं आपको इसमें सरकार के द्वारा 8% प्रतिवर्ष व्याज भी दिया जाएगा। इसके अलावा जब आपका निवेश किया हुआ रकम मैच्योर होगा तब आपको उसके तीन गुने पैसे मिलेंगे। जी हां, ये योजना वास्तव में केंद्र सरकार के द्वारा निकाली गई है। इसके बाद किसी भी पिता को अपनी बेटी के भविष्य के विषय में चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें- पीएम किसान योजना 15 वीं किस्त : केंद्र सरकार का फिर से बड़ा ऐलान, किसानों को जल्द मिलेगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त
सुकन्या समृद्धि योजना के विषय में जानें सारी जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है। इस योजना के तहत आपको एक खाता खुलवाना है। खाता खुलवाने की राशि मात्र 250 रुपए भी हो सकती है। इसके अलावा आप जितने भी अमाउंट को जमा करेंगे। उसका 8% हर वर्ष व्याज आपको मिलेगा। इतना ही नहीं, इस योजना के तहत आप सिर्फ और सिर्फ 15 साल तक पैसे को जमा करें। वहीं आपने राशि 21 वर्ष पूरे होंगे पर मिल जायेगी। इतना ही नहीं, जितनी राशि आप इस निवेश में जमा कर रहे हैं, उसकी तीन गुना अमाउंट आपको मिलने वाला है। ये बेहद फायदे की बात है। इसी के साथ आप बेटी के जन्म के ही साथ इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। मगर जब तक बच्ची की उम्र 10 वर्ष नहीं हो जाती है, तब तक खाता माता पिता के नाम पर ही रहेगा।
इस योजना के अंतर्गत आप प्रतिवर्ष 250 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इस राशि को 15 साल तक लगातार जमा करना है। इसके बाद 21 वर्ष पूरे होने पर आपको पैसे तीनगुना होकर वापस मिल जायेंगे।
आपको बता दें, इस योजना के अंतर्गत फरवरी 2023 से खाते खुल रहे हैं। वहीं आपको आंकड़ा जानकर हैरानी होगी की अभी तक 3 करोड़ से भी अधिक खाते इस स्कीम में खुल चुके हैं। बता दें, इस स्कीम के अनुसार आपको कभी भी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता नहीं सताएगी। इससे आप आसानी से एक मोटा रकम निकाल सकते हैं और अपनी बेटी को महंगी से महंगी पढ़ाई करवा सकते हैं।
इस तरह मिलेगा 64 लाख रूपये का फंड
जैसा कि आप सभी जानते हैं आप प्रतिवर्ष सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कम से कम 250 रुपए तक जमा करा सकते हैं। वहीं इसकी सीमा डेढ़ लाख रुपए तक है। अगर आप सालाना डेढ़ लाख रुपए तक जमा करते हैं कि इसमें 8% सालाना ब्याज आपको मिलेगा। इसके अलावा इसे 15 साल तक जमा करना है। इसके बाद आपको ये राशि वापस तब मिलेगी, जब 21 साल पूरे हो चुके रहेंगे। इसमें आपको बेहतरीन व्याज का रकम मिलेगा। वहीं ये फंड मैच्योर होने तक काफी भारी भरकम बन जायेगा। ये 64 लाख तक के करीब भी पहुंच सकता है। फिर इसे आप आसानी से निकाल सकते हैं। इससे आपको कोई भी काम करने में भी आसानी होगी।