Top business idea : अगर आपको कम लागत में करनी है अंधाधुंध कमाई तो तुरंत शुरू करें यह बिजनेस, पहले महीने से ही होगा तगड़ा मुनाफा
Top business idea : बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की कम आमदनी से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। लोगों को नौकरी में वेतन कब मिलने के कारण भी महंगाई से निपटने में मुश्किलें आ रहे हैं। आज देश के प्रधानमंत्री के द्वारा देश के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने Made in India, skill India, startup India जैसे प्रोग्राम भी चला रखें हैं। भारत के युवा बिजनेस करके अपनी आमदनी बड़ा कर बढ़ती महंगाई से निपट सकते हैं।
नौजवानों को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे बड़ी 2 चुनौतियों का सामना करना पड़ता है एक है पूंजी का इंतजाम एवं दूसरा क्या व्यापार शुरू किया जाए। पूंजी तो वह जैसे तैसे इंतजाम कर लेते हैं व्यापार क्या करना चाहिए, यह चुनने में समस्या आती है। आज हम आर्टिकल में ऐसे बिजनेस के बारे में बात करेंगे इसे आप कम लागत में अधिकतम मुनाफा कमा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गांव हो अथवा शहर हर जगह चलने वाला धमाकेदार बिजनेस, लागत 10 हजार और कमाई 20 हजार प्रतिमाह
1. हैंडमेड का सामान
हमारे देश में हैंडमेड सामानों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। शहरों में लोग बड़े शौक से हाथ से बने चिकनकारी उत्पादों, लकड़ी के समान इत्यादि को घरों की सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं। इन सामानों को आप शहरों में दुकान खोल कर ठीक ठाक दामों में बेचकर अच्छे खासे कैसे बना सकते हैं। हैंड मेड सामानों में जूट से बने बैग, बांस से बने सामान, लकड़ी की चिकनकारी, पर्दे, अगरबत्ती तथा अन्य घरेलू सामान बेचकर आप महीने के 25 हजार से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
2. जूस सेंटर
अगर आप फल तथा जूस जैसे उत्पादों में रुचि रखते हैं तो आपको जूस सेंटर अवश्य खोलना चाहिए जूस सेंटर आप किसी भी शहर में 10000 से 15000 रुपए में आसानी से शुरुआती पूंजी लगाकर प्रारंभ कर सकते हैं। जूस की दुकान कंपनी के ऑफिस के पास, चौराहा पर, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, कोचिंग संस्थानों के पास लगाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप ऐसी जगह पर भी जूस सेंटर खोल सकते हैं जहां भीड़ भाड़ ज्यादा रहती हो। आप कुछ जरूरी सामान जुटाकर इसे प्रारंभ कर सकते हैं।
3.चाय समोसे की दुकान
दोस्तों आप सभी तो जानते हैं कि हमारे देश में 95% जनसंख्या चाय की दीवानी है। हमारे देश में चाय सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है। आप चाहें तो गांव हो, अथवा कस्बा अथवा शहर में हर गली, चौराहे, नुक्कड़ पर आपको एक चाय की दुकान अवश्य मिल जाएगी। चाय का बिजनेस बहुत कम लागत में प्रारंभ होकर अपनी लागत का 3 गुना मुनाफा कमा कर आपको देता है।
भारत में चाय से संबंधित तीन स्टार्टअप बहुत ज्यादा सफल हुए हैं। उनके नाम है chai sutta bar, MBA chaiwala और chaayos । दोस्तों इन लोगों ने भी चाय बेचने की शुरुआत बहुत छोटी सी दुकान से की थी लेकिन आज इनका कारोबार करोड़ों रुपए में है। आप अपनी दुकान में चाय के साथ समोसे, पकोड़े, स्नैक्स बेच कर आमदनी बढ़ा सकते हैं। यह बिजनेस कभी भी असफल नहीं होगा इस बात की गारंटी है।
WhatsApp group | click hare |
telegram group | click hare |
4. हेयर कटिंग सैलून
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि हेयर कटिंग सलून अथवा ब्यूटी पार्लर वाले लोग कम लागत में बहुत ज्यादा कमाई करते हैं। आप चाहे तो हेयर कटिंग की दुकान खुद ना चला कर दो व्यक्तियों को रखकर भी चला सकते हैं। आपको सिर्फ पैसा ही इन्वेस्ट करना पड़ेगा। सैलून की डिमांड देश के हर कोने में है। आप शहरों तथा कस्बों में दुकान खुलवा कर महीने के 25000 से 30,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं। आप सैलून को शहर के चौराहे, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर जरूरी सामान जुटाकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों अब इंतजार मत कीजिए आज शुरू हो जाइए अपने गरीबी से लड़ने के लिए एक नए बिजनेस के साथ। इसी महीने शुरुआत करें एक नए बिजनेस की और कमाए महीने के लाखों रुपए। दोस्तों इसी प्रकार की अन्य सरकारी योजनाओं तेरा समाचार के लिए नीचे दी गई व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप जॉइन जरूर करें।
इसे भी पढ़ें- 5-6 लाख रुपए महीने कमाई वाला बिजनेस, अमूल के साथ मिलकर खोलें पार्लर, कम लागत और पैसा ही पैसा