Transport voucher scheme 2023 : मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा कॉलेज छात्राओं को बस का किराया देगी सरकार, छात्राएं जा सकेगी फ्री में कॉलेज

Transport voucher scheme 2023 : मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा कॉलेज छात्राओं को बस का किराया देगी सरकार, छात्राएं जा सकेंगी फ्री में कॉलेज

Transport voucher scheme 2023 : राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा बालिकाओं को शिक्षा तथा उनके सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। सरकार लड़कियों की शिक्षा में सुधार चाहती है। राज्य सरकार के लिए लड़की शिक्षा सर्वोपरि है। लड़कियों को शिक्षित करने से परिवार तथा समाज में काफी सकारात्मक सुधार आते हैं। बेटियों को स्कूल कॉलेज आने जाने में काफी समस्याएं आती हैं। सवारी से कॉलेज जाने पर परिवार पर आर्थिक बोझ आ जाता है।

गरीब परिवार की बेटियों को कॉलेज जाने के लिए रोज रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जिसे वह रोज भुगतान करने में असफल रहती हैं जिससे उनकी कॉलेज में अटेंडेंस कम हो जाती है इस कारण उनकी शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों को फ्री में बस से कॉलेज जाने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम को प्रारंभ किया है।

इसे भी पढ़ें- अनुप्रीत कोचिंग योजना की लास्ट डेट क्या है?

ट्रांसपोर्ट पंचायत स्कीम के अंतर्गत बेटियों को उच्च शिक्षा संस्थान में पढ़ने के लिए फ्री बस पास का इंतजाम किया जाएगा।अब 10 किलोमीटर से अधिक आवागमन पर बेटियों के खाते में सीधे ₹20 प्रतिदिन के हिसाब से किराया ट्रांसफर किया जाएगा। अब गहलोत सरकार प्रदेश की बेटियों के सपनों को साकार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। बेटियों को स्कीम का लाभ देने के लिए आवेदन करना होगा उसकी प्रक्रिया को आगे बताया गया है।

ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम पात्रता

  • छात्राओं की कॉलेज में उपस्थिति कम से कम महीने में 75 पर्सेंट होनी चाहिए।
  • राजस्थान राज्य की छात्राएं ही ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम का लाभ ले सकती हैं।
  • वाउचर स्कीम का लाभ लेने के लिए छात्रा को कॉलेज में आधार आधारित बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
  • ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम की छात्रा उचित शिक्षण संस्थान में पढ़ती हो।

ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर
  • 10th और 12th मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कॉलेज सर्टिफिकेट एवं आय प्रमाण पत्र आदि।

ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम का लाभ छात्राएं कैसे उठाएं?

ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के लाभ के लिए सभी छात्राओं को ट्रांसपोर्ट विभाग से जानकारी लेनी होगी। राजकीय परिवहन विभाग द्वारा ही छात्राओं के लिए फ्री बस पास बनाने होंगे। छात्राओं से सरकार द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे। उसी आवेदन में छात्रा द्वारा अपना बैंक अकाउंट की सभी जानकारियां देनी होगी।आवेदन जमा होने के बाद छात्रा के खाते में DBT के माध्यम से ₹20 प्रतिदिन के हिसाब से सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना 2023 : किसानों को पशु बीमा कराने पर मिलेंगे 40 हजार रुपए

निष्कर्ष

ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम की शुरुआत लड़कियों को सशक्तिकरण करने के लिए की गई है। इस योजना का लाभ उठाकर गरीब परिवार की बेटियां में उच्च शिक्षण संस्थानों में आसानी से पढ़ सकती हैं। उनके परिवार पर आर्थिक बोझ कम होगा। वाउचर स्कीम संबंधित कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम चैनल को अवश्य जॉइन करें।

Leave a Comment