Up Bhulekh Khatauni Nikalana Sikhe Online : उत्तर प्रदेश की भूलेख खतौनी चेक करने का प्रोसेस बदल चुकी है,अब आप नए तरीके से अपने खेत की खतौनी ऑनलाइन चेक कर सकते है यदि ऑनलाइन खेत की खतरा, खतौनी चेक करते नहीं आता है तो आपको इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं कि आप अपने खेत की Up Bhulekh खतौनी कैसे देख सकते हो और उसे कैसे निकाल सकते है –
Up भूलेख खतौनी निकलना सीखे ऑनलाइन मोबाइल से
आपको up भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले Google में UP Bhulekh टाइप करना होगा और इसके बाद वेबसाइट ( Click Here ) क्लिक करना होगा।
- आपके सामने पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपने जिला (जनपद) चुनना होगा,उसके बाद तहसील चुने और अपना ग्राम या (मुहल्ला, वार्ड) चुने ले।
- आपके सामने पेज ओपन होगा,यहाँ पर आपको अपना खसरा/गाटा संख्याया नंबर डालना होगा उसके बाद खसरा नंबर डालकर आपने खसरा की खोजे पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप खसरा नंबर डाल कर क्लिक करेगे,तो आपके सामने नीचे खतौनी लिस्ट आ जाएगी और आप कोई एक पर सेलेक्ट करे।
- जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा यहां पर सबसे पहले आपको अपना जनपद का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करना पड़ेगा,इसके बाद आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना पड़ेगा।
- आपके सामने Captcha Fill आएगा और आप कैपेचा फील करने के बाद Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल के होम स्क्रीन मे आपने जो खसरा नंबर डाला था उसी नंबर की खसरा खतौनी स्क्रीन पर आ जाती है आप इसे प्रिंट भी करवा कर निकलवा सकते है।
खसरा खतौनी नाम से कैसे निकाले?
यदि आपको खसरा खतौनी नंबर याद नहीं है, आप अपनी या किसी और कि खसरा खतौनी देखना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से देख सकते है। चलिए हम आपको बताते है नाम से किसी भी व्यक्ति का खसरा खातौनी निकलवा सकते है –
आपको सबसे पहले UP bhulekh गूगल सर्च करना होगा उसके बाद खातेदार के नाम द्वारा खोजे पर क्लिक करना है इसके बाद आप जिसकी भी खतौनी निकालना चाहते है उसका नाम टाइप करके सबमिट क्लिक करने पर उसी नाम से खसरा खतौनी आ जाएगी।उसी नाम की किस एरिया में खेत है, उन सभी कि लिस्ट तथा पिता का नाम आ जाता है। तथा उस व्यक्ति कितनी जमीन है, कितने एरिया मे जमीन की लम्बाई, चौडाई सब कुछ खसरा, खतौनी मे निकाल आता है।
नामान्तरण दिनांक से खसरा खतौनी कैसे निकाले
आप up भूलेख की खसरा खतौनी नामान्तरण दिनांक से भी निकाल सकते है,इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल मे up bhulekh क्लिक करने के बाद नामान्तरण दिनांक पर क्लिक करना है नामान्तरण दिनांक फिल करके क्लिक करे, उसके बाद आपके होमस्क्रीन मे जो भी नाम आता है उसे सेलेक्ट करे और कैप्चा फील करने के बाद आप नामान्तरण दिनांक पर क्लिक करके किसी की भी खसरा खतौनी निकाल सकते है। आपको पहले बता चुके है कि नाम से किसी का भी खसरा, खतौनी निकालकर नामान्तरण दिनांक की जानकारी प्राप्त कर लेगे, फिर नामान्तरण दिनांक से खसरा खतौनी निकाल आएगी।
खसरा नंबर कैसे निकाले?
यदि अपना खसरा खतौनी नंबर से निकालना चाहते है, तो जैसा कि हमने पहले ही बता चुके है कि नाम से खसरा खतौनी कैसे निकालते है।यदि आपको खसरा अपना या फिर किसी अन्य व्यक्ति खतौनी नंबर नहीं पता है तो आप नाम से खसरा खतौनी सर्च करके निकाल सकते है और खतौनी में नाम मिलने पर आपको उसमे आपका खसरा, खतौनी नंबर मिल जाएगा। इसलिए आपको अलग से खसरा, खतौनी नंबर निकालने कोई जरूरत नहीं है।