यूपी प्रवीण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता, क्रियान्वयन

यूपी प्रवीण योजना 2023 | उत्तर प्रदेश प्रवीण योजना | Uttar Pradesh Praveen Yojana apply online | up Praveen Yojana Uttar Pradesh | Praveen Yojana 2023 | प्रवीण योजना यूपी | registration | document | eligibility

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने हेतु अनेक प्रयास किए जाते रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी कार्य किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में सरकार द्वारा युवाओं को कौशल प्रदान करने हेतु एक नई योजना की घोषणा की है जिसका नाम है यूपी प्रवीण योजना 2022 है। इस योजना के माध्यम से उन बच्चों को स्किल किया जाएगा, 10वीं अथवा 12वीं में पढ़ते हैं ताकि अगर युवा पढ़ाई बीच में छोड़ भी दें तो उसे आसानी से प्रवीण योजना के माध्यम से रोजगार मिल सके। अगर आप यूपी के छात्र हैं और प्रवीण योजना 2022 के अन्य जानकारी चाहते हैं जैसे इसके लाभ क्या है, आवेदन कैसे होगा, क्रियान्वयन कैसे होगा, इसमें हम आपको Praveen Yojana up से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे। यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2022

यूपी प्रवीण योजना 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को कौशल प्रदान करने हेतु उन्हें पढ़ाई के दौरान ही स्किल्ड करने के लिए यूपी परिवार योजना 2022 शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं के पढ़ाई अगर कोई विद्यार्थी बीच में छोड़ देता है, तो भी उसे नौकरी पाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि वह यूपी प्रवीण योजना 2022 के अंतर्गत नौकरी से संबंधित पर्याप्त स्किल डेवलप कर चुका होगा। यह कौशल विकास मिशन छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही एक अलग पीरियड निकालकर स्किल सिखाएगा।

प्रवीण योजना यूपी के अंतर्गत कौशल मिशन को निशुल्क संचालित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के छात्रों को वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से जॉब रेडी स्किल ट्रेनिंग के लिए तैयार किया जाएगा। Up Praveen Yojana 2023 के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा के साथ ही कौशल युक्त शिक्षा तथा देश प्रेम की भावना विकसित करने वाली बेहतरीन शिक्षा को दिया जाएगा। इस योजना में ट्रेनिंग के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश प्रवीण योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले से 2 स्कूलों का चयन होगा जिसमें कुल 150 कालेजों को चुना जाएगा। इसमें सत्र 2022-23 के लिए 21000 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह भी पढ़ें –उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबेल कनेक्शन योजना 2022

यूपी प्रवीण योजना 2023 का अवलोकन

योजना यूपी प्रवीण योजना 2023
उद्देश्य युवाओं को कौशल युक्त बनाना
शुरुआत यूपी सरकार द्वारा
लाभार्थी 10वीं में 12वीं के छात्र
साल 2023
चयनित स्कूल 150 स्कूल
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइट जल्द लांच होगी

यूपी प्रवीण योजना 2023 का उद्देश्य

यूपी प्रवीण योजना 2023 के माध्यम से युवा हुनरमंद बनेंगे तथा रोजगार के मुख्य गुण भी सीखेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार का प्रवीण योजना यूपी लांच करने का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों में 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को कौशल मिशन के माध्यम से स्किल सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा, ताकि अगर कोई विद्यार्थी पढ़ाई को बीच में छोड़ देता है तो उसे नौकरी करने के लिए उसके पास कोई कौशल(skill) सर्टिफिकेट हो। इस सर्टिफिकेट के माध्यम से उसे उसके कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। Praveen Yojana 2023 के अंतर्गत ट्रेनिंग लेकर युवा भविष्य में रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगे। यह भी पढ़ें –

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2022

यूपी प्रवीण योजना 2023 की विशेषताएं

  • ✅️ यूपी प्रवीण योजना के माध्यम से दसवीं में 12वीं के युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगार हेतु सक्षम बनाया जाएगा।
  • ✅️ प्रवीण योजना का संचालन उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग एवं कौशल मिशन द्वारा किया जाएगा।
  • ✅️ Uttar Pradesh Praveen Yojana के माध्यम से प्रदेश के 150 माध्यमिक स्कूलों में लगभग 21000 विद्यार्थियों को सत्र 2022-23 के लिए स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ✅️ up Praveen Yojana के माध्यम से विद्यार्थी को स्कूल सर्टिफिकेट मिलेगा। इस तरह से अगर उसे किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ने पड़े तो भी उसे रोजगार पाने का ऑप्शन होगा।
  • ✅️ छात्रों को यूपी प्रवीण योजना के माध्यम से 11 ट्रेड्स में ट्रेनिंग दी जाएगी इनमें प्रमुख हैं – आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड वैलनेस, रिटेल, ऑटोमोबाइल,ओडीओपी आदि।
  • ✅️माध्यमिक शिक्षा विभाग Praveen Yojana के लिए इच्छुक छात्रों का चयन उनके मनपसंद ट्रेड में करेगा। इस ट्रेनिंग कोर्स का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यह ट्रेनिंग वोकेशनल होगी।
  • ✅️ Uttar Pradesh Praveen Yojana 2022 के तहत प्रत्येक जिले से 2 स्कूलों को चुना जाएगा, जिसमें एक बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल होगा तो दूसरा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल होगा।

यह भी पढ़ें –परिवार कार्ड योजना 2022

यूपी प्रवीण योजना 2023 के लिए लाभ (Benifit)

  • ✅️ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Praveen Yojana काफी अच्छी है। इसके माध्यम से छात्र शिक्षा ग्रहण करते समय स्किल ट्रेनिंग ले सकेंगे।
  • ✅️ यूपी प्रवीण योजना का लाभ प्राप्त कर छात्र आत्मनिर्भर बनेंगे उनके लिए नौकरी प्राप्त करना आसान रहेगा।
  • ✅️ up Praveen Yojana 2023 के अंतर्गत उन छात्रों को काफी लाभ प्राप्त होगा जिनकी पढ़ाई बीच में छूट जाती है तथा रोजगार के काबिल नहीं होते हैं। उत्तर प्रदेश प्रवीण योजना के माध्यम से वह स्किल सर्टिफिकेट लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • ✅️ प्रवीण योजना 2023 के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण फ्री में प्रदान किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी।

यूपी प्रवीण योजना 2023 के लिए पात्रता (eligibility)

उत्तर प्रदेश प्रवीण योजना का लाभ लेने हेतु छात्र के पास निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है।

  • विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी माध्यमिक कॉलेज का विद्यार्थी हो।
  • छात्र 10वीं अथवा 12वीं का स्टूडेंट हो।

यह भी पढ़ें –उत्तर प्रदेश शिशु हित लाभ योजना 2022

यूपी प्रवीण योजना 2023 के लिए दस्तावेज

Up Praveen Yojana के लाभ लेने के लिए छात्र के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ने का सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर

यूपी प्रवीण योजना में कौन-कौन सी ट्रेड हैं ?

  • I T
  • Mechanical
  • Electronics
  • Electrical
  • Automobile
  • Beauty and Wellness
  • ODOP
  • Retail
  • Mining
  • Fitter
  • Food Industry

यूपी प्रवीण योजना 2023 का क्रियान्वयन

up Praveen Yojana का क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा कौशल मिशन द्वारा किया जाएगा। आने वाले समय में प्रवीण योजना में काफी तेजी देखने को मिलेगी। इसके तहत छात्रों को हुनरमंद तथा स्वावलंबी बनाया जाएगा। यूपी सरकार का पूरा ध्यान रोजगार परक शिक्षा पर है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले से 2 स्कूलों तथा कुल 150 स्कूलों का चयन किया जाएगा। इसके बाद up Praveen Yojana 2022 के लिए इच्छुक छात्रों का आवेदन लिया जाएगा। प्रवीण योजना के लिए चयनित छात्रों को स्कूल टाइम में ही अलग से समय निकालकर छात्रों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग फ्री में दी जाएगी। इस योजना की निगरानी स्कूल प्रबंधन द्वारा की जाएगी। यूपी प्रवीण योजना 2023 के लिए कुल 21000 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह भी पढ़ें –Free scooty Yojana 2022

यूपी प्रवीण योजना 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई प्रवीण योजना के लिए अभी तक कोई भी आवेदन प्रक्रिया अथवा Praveen Yojana registration के लिए वेबसाइट अथवा पोर्टल लांच नहीं किया गया है। जैसे ही हमें इसकी वेबसाइट अथवा आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट को लगातार फॉलो करते रहना है।

प्रवीण योजना का मूल्यांकन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी प्रवीण योजना विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। विद्यार्थी स्किल ट्रेनिंग लेकर अपने आप को कौशल युक्त बना सकेंगे। उन्हें रोजगार पाने में आसानी होगी और अपना खुद का भी कोई स्वरोजगार शुरु कर सकते हैं। हालांकि स्किल इंडिया नाम की एक भारत सरकार की योजना पहले से ही कार्य कर रही है। उस के माध्यम से भी काफी युवाओं को कौशल प्रदान किया जा रहा है।

प्यारे दोस्तों अगर आपको योजना अच्छी लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करें तथा अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बटन दवाएं। यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना 2022

FAQ-

प्रश्न- प्रवीण योजना क्या है?

उत्तर – प्रवीण योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसमें स्कूली युवाओं कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रश्न -प्रवीण योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर- प्रवीण योजना का उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रदान करना है, ताकि वह रोजगार प्राप्त कर सकें।

प्रश्न – प्रवीण योजना के तहत वर्ष 2023 के लिए कितने छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी?

उत्तर – Praveen Yojana 2022 के तहत सर्वप्रथम 21000 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रश्न- प्रवीण योजना 2023 के तहत कुल कितने स्कूलों को चुना जाएगा?

उत्तर- इस योजना के तहत लगभग 150 स्कूलों को स्किल ट्रेनिंग सेंटर के लिए चुना जाएगा।

प्रश्न- प्रवीण योजना के तहत किन ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा?

उत्तर – इस योजना में आईटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल इत्यादि क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

प्रश्न – प्रवीण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

उत्तर- इस योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिशियल साइट पर जाकर करना होगा। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई भी वेबसाइट लांच नहीं की गई है।आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें –

निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2022

सेफ सिटी योजना 2022

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना 2022

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022

धन्यवाद….।

Leave a Comment