UPSSSC PET 2023: अक्टूबर में आयोजित होगी पीईटी की परीक्षा, लेकिन उससे पहले बोर्ड रिजेक्ट करेगा इन उम्मीदवारों के फॉर्म

UPSSSC PET 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 का जल्द ही देशभर के चयनित केंद्रों में आयोजन किया जाएगा, इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है और अब उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।

बता दे पीईटी परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के महीने में किया जाएगा, लेकिन उससे पहले उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की तरफ से इस परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट किए जाएंगे और उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – डाक विभाग के 30 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, ये है आवेदन की आखिरी तारीख!

रद्द होंगे पीईटी परीक्षा के आवेदन फॉर्म

दरअसल चैन बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 1 अगस्त से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे थे, इस दौरान लाखों उम्मीदवारों ने इसमें आवेदन करवाया था, वही आयोग की तरफ से 6 सितंबर तक आवेदन फार्म में करेक्शन करने का समय दिया था और अभी यह समय समाप्त हो चुका है। वहीं अब चैन बोर्ड की तरफ से उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म रद्द किए जाएंगे।

बता दे जिन उम्मीदवारों ने अपना फार्म बिल्कुल सही भरा है और उन्होंने किसी भी तरह की गलती नहीं की है, तो उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जाएगा, लेकिन जिन उम्मीदवारों ने फार्म में अपनी शिक्षित योग्यता, उम्र, नाम, माता-पिता का नाम आदि किसी भी दस्तावेज में गलती की है तो उनका फॉर्म रिजेक्ट किया जाएगा।

यूपीएसएससी द्वारा जल्द ही इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी भी जारी कर सकता है जिनमें उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि उनके फॉर्म को रद्द किया गया है या उनका फॉर्म सिलेक्ट हो गया है। बता दे जिन उम्मीदवारों का फॉर्म रद्द होगा तो उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा और वो Pet Exam 2023 से वंचित रह जाएंगे।

अक्टूबर में आयोजित होगी पेट पीईटी 2023

उम्मीदवार की जानकारी के लिए बता दें यूपीएसएससी की पीईटी 2023 का आयोजन अक्टूबर के महीने में किया जाएगा। यह परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित होगी, बताते चलें कि जो कैंडीडेट्स इस परीक्षा को पास कर लेंगे उनके लिए उत्तर प्रदेश में कई विभागों में नौकरी के दरवाजे के लिए खुल जाएंगे हैं।

पीईटी पास करने वाले लोग उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल, लेखपाल, वीडियो, पंचायत सचिव, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, गन्ना विभाग में सर्वेयर, अकाउंटेंट और ऑडिटर, लैब तकनीशियन, फॉरेस्ट गॉर्ड, इंस्ट्रक्टर्स वएक्सरे तकनीशियन के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को मिल रहा फ्री गैस कनेक्शन, यह है आवेदन प्रक्रिया!

इनके अलावा भी कई भर्ती परीक्षाएं हैं जिनमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह सर्टिफिकेट केवल 1 साल के लिए वेद होता है, इसके बाद अगले साल इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए फिर से पीईटी परीक्षा पास करनी पड़ती है। जानकारी के लिए आपको बता दें यह नियम साल 2021 से लागू किया गया है और इस बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) परीक्षा का तीसरी बार आयोजन होने जा रहा है।

Leave a Comment