निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023, विशेषताएं, उद्देश्य एवं लाभ | Uttar Pradesh Nishadraj boat subsidy Yojana

निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023, Nishad Raj boat subsidy Yojana, UP Boat subsidy Yojana, up Nishad Raj boat subsidy Yojana, eligibility, registration, online apply, form

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यहां विभिन्न जाति, समुदाय, एवं संप्रदाय के लोग रहते हैं। इन्हीं समुदायों में से एक निषाद समुदाय भी है। निषाद समुदाय के लोग मुख्यता ग्रामीण परिवेश में रहते हैं।

निषाद समुदाय के लोगों का मुख्य व्यवसाय मत्स्य पालन का है।यह लोग नदियों, तालाबों में मछली पालन करके अपना जीवन यापन करते हैं, इन्हीं निषाद समुदाय के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023( Uttar Pradesh Nishad Raj boat subsidy Yojana ) शुरू करने का फैसला किया गया है। इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए हमारे द्वारा लिखे इस लेख को आखिर तक ध्यान से अवश्य पढ़ें।

यह भी पढ़ें-पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022

निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मछुआरा समुदाय की सहायता करने के लिए बजट 2023 में निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023( Nishad Raj boat subsidy Yojana) की घोषणा की गई है इस योजना के तहत निषाद समुदाय के लोगों को मछली पकड़ने के लिए एक वोट अथवा नाव खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी निषादराज बोट सब्सिडी योजना में मछुआरों को नाव खरीदने के लिए उसकी मूल कीमत की 40 परसेंट के सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

निषाद समुदाय के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए गांव के तालाबों के मत्स्य पट्टा धारकों एवं मछुआरों को नाव उपलब्ध कराने हेतु बजट 2023 में निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। Budget 2023-24 मैं उत्तर प्रदेश सरकार ने Nishad Raj boat subsidy Yojana के लिए 5 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया है।

यह भी पढ़ें-सेफ सिटी योजना 2022

निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 (UP Boat subsidy) हाईलाइट-

योजनानिषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023
उद्देश्य मछुआरा समुदाय के जीवन स्तर में सुधार लाना
लाभार्थीनिषाद समुदाय के नागरिक
साल 2023
शुरुआतउत्तर प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा
सब्सिडी 40 पर्सेंट
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dof.gov.in

यह भी पढ़ें-बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना

निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 का उद्देश्य-

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निषाद समुदाय के लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार लाने हेतु निषादराज वोट सब्सिडी योजना 2023 ( UP Boat subsidy 2023 ) की शुरुआत की गई है। निषाद मछुआरों को नाव खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। निषाद राज बोट सब्सिडी योजना का उद्देश्य नाविकों को उच्च जीवन स्तर जीने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें-अमृत सरोवर योजना 2022, क्रियान्वयन, लाभ एवं उद्देश्य

निषादराज बोट सब्सिडी योजना की विशेषताएं-

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मछुआरों को निषादराज बोट सब्सिडी योजना( Nishad Raj boat subsidy Yojana 2023 ) के तहत अनेक विशेष प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगे । इस योजना के लिए निम्नलिखित विशेषताएं हैं-

  • ✅ इस योजना के तहत निषाद समुदाय के नागरिकों को नाव की खरीद पर 40% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • ✅ निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 के तहत मछली बीज उत्पादन की यूनिट लगाने पर मछुआरों को 25 पर्सेंट की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • ✅ निषाद राज बोट सब्सिडी योजना 2023 ( up Nishad Raj boat subsidy Yojana ) के लिए बजट 2022-23 में दो करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 के लाभ-

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट 2023 निषाद समुदाय के वे लोग जो मछली पकड़ते हैं, नाव चलाते हैं, उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए उन्हें समाज में उचित स्थान एवं सम्मान दिलाने के लिए सरकार ने उनके लिए नाव खरीदने पर सरकारी मदद देने के लिए निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 की शुरुआत की है। इस योजना के सफल होने पर निषाद समुदाय के नागरिकों के जीवन में अग्रलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

  • ✅ निषाद राज बोट सब्सिडी योजना 2023 ( Nishad Raj boat subsidy Yojana up ) के तहत नाविकों को नाव खरीदने के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी।
  • ✅ इस योजना के तहत निषाद समुदाय के नाविकों को मछली पकड़ने के लिए अब आसानी से वोट का इंतजाम हो जाएगा। इससे पहले उन्हें मछली पकड़ने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
  • ✅ निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 के सफल क्रियान्वयन होने से नाविक आत्मनिर्भर बनेंगे, उनकी आमदनी बढ़ने से वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा की व्यवस्था कर सकते हैं।
  • ✅ निषाद राज बोट सब्सिडी योजना ( Nishad Raj boat subsidy Yojana) के तहत प्राप्त सहायता से मछुआरा नाविक आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश एवं देश के विकास में भागीदार बनेंगे।

निषाद राज बोट सब्सिडी योजना 2023 के लिए दस्तावेज क्या होने चाहिए ?

दोस्तों आप जानते ही होंगे कि सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ लेना हो तो कई कागजी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। उस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों का होना भी आवश्यक होता है। इसी प्रकार निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 ( up Nishad Raj boat subsidy Yojana) का लाभ लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड सकती है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट / पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो

निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 के लिए आवश्यक पात्रताएं-

निषाद राज बोट सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुछ जरूरी शर्तों का निर्धारण भी किया गया है। जो इस प्रकार हैं-

  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश का नागरिक ही ले सकता है ।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को निषाद समुदाय का मछुआरा अथवा नाविक होना जरूरी है।
  • निषाद राज बोट सब्सिडी योजना 2022 का लाभ लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

निषाद राज बोट सब्सिडी योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन फॉर्म (Nishad Raj boat subsidy Yojana online apply ) जमा करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार होगी-

  • ✅ आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशल वेबसाइट https://dof.gov.in पर जाना होगा।
  • ✅ द्वितीय चरण में आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा यहां पर आपको अपनी योजना चुननी होगी जिसका आप लाभ लेना चाहते हैं।
  • ✅ तीसरे चरण में योजना चुनने के बाद उस से रिलेटेड एक फार्म भरने जैसा पेज आएगा, इस पेज में अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर,अपना फोटो, अकाउंट डिटेल भरकर सबमिट बटन दबाना होगा।
  • ✅ अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा एवं इसकी सूचना आपको मोबाइल पर मैसेज द्वारा मिल जाएगी।
  • ✅️ इस तरह से आपका Nishad Raj boat subsidy Yojana registration हो जाएगा।

समीक्षा-

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 के समस्त पहलुओं एवं इसके भविष्य में सफल होने की मानकों के बारे में समझकर कहा जा सकता है कि यह योजना निषाद समुदाय के मछुआरा नाविकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी तथा समाज में सम्मान पाने में भी मददगार साबित होगी।

प्यारे दोस्तों, अगर आपको निषाद राज बोट सब्सिडी योजना 2023 अच्छी लगी हो तो शेयर अवश्य करें एवं इस योजना के बारे में जो भी पूछना चाहते हो कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं, और इस योजना से जुड़ी अपडेट तथा अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बटन को जरूर दवा ले

यह भी पढ़ें-दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022

FAQ-

प्रश्न- निषादराज बोट सब्सिडी योजना क्या है ?

उत्तर- यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निषाद समुदाय के मछुआरों द्वारा नाव की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।

प्रश्न- निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2023 का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर- इस योजना का उद्देश्य निषाद समाज के नाविकों के जीवन में आत्मनिर्भरता लाना एवं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

प्रश्न- निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के लिए बजट 2023 में कितने रुपए का प्रावधान किया गया है ?

उत्तर- निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के लिए दो करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

प्रश्न- निषाद राज बोट सब्सिडी योजना 2023 में नाव खरीदने के लिए कितनी सब्सिडी प्रदान होगी ?

उत्तर- इस योजना में नाव खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 40 पर्सेंट की सब्सिडी दी जाएगी।

प्रश्न- निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के तहत मछली बीज उत्पादन की यूनिट लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

उत्तर- इस योजना के तहत मछली बीज उत्पादन की यूनिट लगाने पर सरकार की ओर से 25 पर्सेंट का अनुदान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

मां तुझे प्रणाम योजना 2022

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022

वाइब्रेंट विलेज परियोजना 2022

पंजाब फ्री बिजली योजना 2022

धन्यवाद…।

Leave a Comment