Village business idea in Hindi : गांव में चलने वाले 5 धमाकेदार बिजनेस आइडिया, कम लागत में अधिक मुनाफा हो जाएंगे मालामाल

Village business idea in Hindi : गांव में चलने वाले 5 धमाकेदार बिजनेस आइडिया, कम लागत में अधिक मुनाफा हो जाएंगे मालामाल

Village business idea in Hindi : दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि भारत गांवों का देश है। गांव में भारत की 60 पर्सेंट जनता निवास करती है। गांव की अर्थव्यवस्था मुख्य तौर पर कृषि तथा पशुपालन पर निर्भर रहती है। कृषि में कम मुनाफा होने से गांव के लोगों के पास आर्थिक परेशानी बनी रहती है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल के अंदर गांव के लोगों को मालामाल करने वाले 5 बिजनेस के बारे में बताएंगे।

गांव के लोग मछली पालन, गाय, भैंस पालकर अपना जीवन यापन करते हैं। सभी व्यापार अधिक मुनाफा नहीं दे पाते हैं इसलिए आज हम आपको कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले पांच बिजनेस आइडिया के बारे में बात करेंगे, जिससे आप अपने हुनर से लाखों रुपए महीने का धंधा बना सकते हैं। इन 5 बिजनेस में से कोई भी एक बिजनेस को सफल बनाकर आप अपनी गरीबी को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के अंदर हम पांच बिजनेस आइडिया के बारे में बात करेंगे इसकी मांग गांव तथा छोटे शहरों में रहती है। लोगों को रोजगार के लिए अब शायद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन सभी बिजनेस आइडिया को आप अपने हुनर, मेहनत तथा आत्मविश्वास से सफल बिजनेस बना सकते हैं। टॉप फाइव विलेज बिजनेस आइडिया की लिस्ट नीचे दी गई है।

और भी पढ़िए- टॉप 5 बिजनेस आइडिया जिन्हें महिलाएं घर से शुरू कर सकती हैं मात्र ₹10000 से भी कम लागत में

1- डिजिटल सेवा केंद्र ( Digital Service Centre)

आजकल भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। अभी गांव में अधिक जनसंख्या के कारण ऑनलाइन फार्म भरवाना, खसरा खतौनी जैसे काम, पैसे ट्रांसफर करना, आधार कार्ड बनवाना, आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाना इत्यादि अन्य बहुत सारे कार्य आजकल डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से कराए जाते हैं। जिसके लिए गांव के लोगों को शहर भागना पड़ता है।

डिजिटल सेवा केंद्र को कम लागत में आसानी से कंप्यूटर के माध्यम से प्रारंभ कर सकते हैं। डिजिटल सेवा केंद्र से आप हर महीने ₹50000 तक कमा सकते हैं। जिन्हें कंप्यूटर चलाना नहीं आता वह व्यक्ति 3 महीने का कोर्स करके कंप्यूटर सीख सकता है।

2- मसाला व्यवसाय

हमारे घरों में मसाले का प्रचलन हजारों सालों से होता आ रहा है। बगैर मसाले के भोजन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।मसाला उद्योग के लिए ना अधिक हुनर की आवश्यकता पड़ेगी और ना अधिक पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी। मसाला की मांग गांव तथा छोटे कस्बों में बढ़ती जा रही है। थोक में आप मसाला को शहरों में भी भेज सकते हैं।

मसाला उद्योग के लिए सबसे फेमस वैरायटी हल्दी, धनिया, मिर्च, गरम मसाला, मीट मसाला और बहुत सारे प्रकार के खड़े मसालों को पीसकर अच्छी पैकिंग कर के आप मार्केट में अथवा घर में ही दुकान खोल कर बेच सकते हैं। प्रचार के लिए आप बैनर अथवा पोस्टर का सहारा ले सकते हैं।

3- पोल्ट्री बिजनेस

गांव हो अथवा शहर हर जगह चिकन खाने के लोग शौकीन होते हैं। शहरों में चिकन गांव से ही जाता है। गांव में खाली पड़ी ज़मीन टीन शेड डालकर पोल्ट्री बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कम लागत में आप चूज़ों को खरीद कर बड़ा करके आप गांव कस्बों तथा बड़े शहरों में भी बेच सकते हैं। इस बिजनेस को आप शुरुआत में 10,000 से प्रारंभ कर सकते हैं।

4- बकरी पालन

बकरी पालन व्यवसाय भी गांव में ही आसानी से किया जा सकता है। यह भी कम जगह में हो सकता है। इसे प्रारंभ करने के लिए आप चार बकरियों से शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस में लागत बहुत कम आती है जबकि मुनाफा 3 से 5 गुना तक होता है। क्योंकि बकरी गांव में घास बगैरा खाकर ही आसानी से बड़ी हो जाती है लेकिन शहरों तथा कस्बों में बेचने पर भारी मुनाफा देती है।

5- बाइक रिपेयरिंग

भारत के गांव में भी अब बाइक लोग शौक से खरीद रहे हैं। आजकल बाइक हर घर में आसानी से मिल जाएगी। सबके घरों में बाइक होने से बाइक का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है, ज्यादा इस्तेमाल होने से बाइक का अक्सर खराब हो जाना, टायर पंचर हो ना आदि लगा रहता है।

जिस किसी की भी व्यक्ति को ऑटोमोबाइल में रुचि है वह अपने गांव में सड़क के पास अथवा छोटे कस्बों में एक छोटी सी बाइक की दुकान खोलकर 50000 रुपए महीने तक कमा सकता है। बस इसके लिए ढेर सारी लगन की आवश्यकता पड़ेगी।

निष्कर्ष

प्यारे दोस्तों आप सभी इन पांच बिजनेस में से कोई भी बिजनेस करके अपनी गरीबी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत और लगन की आवश्यकता पड़ेगी। अगर किसी के पास पैसे नहीं है तो वह बैंक से लोन लेकर व्यापार शुरू कर सकता है। बिजनेस से संबंधित कोई जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन जरूर करें।

Leave a Comment